महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर समय से ध्यान दें सरकार, नहीं तो स्थिति विस्फोटक हो जाएगी: कांग्रेस नेता

By प्रेस विज्ञप्ति | Jul 13, 2022

मुंबई। केंद्र की भाजपा सरकार देश के लोगों की बुनियादी मुद्दों पर ध्यान न देकर, धार्मिक मुद्दों को उठा रही है। यह रवैया देश हित में नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार आंकड़ों के साथ खिलवाड़ कर देश के सामने एक आभासी और भ्रामक तस्वीर पेश कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि महंगाई लगातार बढ़ रही है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने चेतावनी दी है कि भारत में आज वही हालात हैं ,जैसी श्रीलंका में तीन साल पहले थी। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते हुए महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर समय से ध्यान नहीं दिया गया तो हमारे देश की स्थिति भी विस्फोटक हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेतृत्व वाली सरकार अब ओबीसी आरक्षण के लिए दिखाए अपनी तत्परता: नाना पटोले 

इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए अतुल लोंढे ने कहा कि पिछले चार-पांच वर्षों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी इज़ाफा हुआ है । नागपुर जैसे शहर में 410 रुपये का घरेलू गैस सिलेंडर बढ़ कर 1,100 रुपये का हो गया है। खाद्य तेल 70 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो गई है। वहीं सब्जियों के दाम में भी लगातार वृद्धि हो रही है। सीएनजी 36 रुपये से बढ़ कर 90 रुपये हो गई है। मोदी सरकार से पहले पेट्रोल-डीजल ने कभी 100 रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया था। अतुल लोंढे ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है और आम आदमी इसके बोझ तले दबा जा रहा है । लेकिन केंद्र सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर इस कोशिश में लगी है कि अपनी असफलता को किस तरह छुपाया जाए। सरकार की कोशिश खाद्यान्न के आंकड़ो में हेरफेर कर मुद्रास्फीति को कम दिखाने की है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा पर बरसे नाना पटोले, बोले- राजनीतिक बदले की भावना से सोनिया गांधी को भेजा गया ईडी का नोटिस 

लोंढे ने कहा कि सरकार नंबरों से खेलकर वर्चुअल तस्वीर दिखा सकती है लेकिन हकीकत में स्थिति कुछ और ही है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि आज भारत का कर्ज जीडीपी का 92 फीसदी हो गया है। सरकार को 267 अरब का कर्ज अगले महीने चुकाना होगा, लेकिन यह सच जनता के सामने नहीं आने दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार तथ्यों को छुपाने की कितनी भी कोशिश करें, ऐसा नहीं है कि लोग समझते नहीं हैं । लोंढे ने कहा अगर हिंदू-मुसलमान जैसे धार्मिक मुद्दों को सामने लाकर देश की मुलभूत समस्याओं को दरकिनार किया गया तो यह रवैया आने वाले दिनों में महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की गलत नीतियों का शुरू से विरोध कर रही है और लोगों के बुनियादी मुद्दों को मुखर होकर उठा रही है। ऐसे में इन समस्याओं का समय से समाधान किया जाना चाहिए, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे।

प्रमुख खबरें

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा