सरकार एयर इंडिया को वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध: सिन्हा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2018

मुंबई। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार एयर इंडिया को उपयुक्त मात्रा में नकदी और वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। एयर इंडिया के कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी तथा विनिवेश योजना में अनिश्चितता के बीच उन्होंने यह बात कही। उन्होंने आज शाम संवाददाताओं से कहा, ‘हम निश्चित रूप से एयर इंडिया को जरूरी नकदी और वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराएंगे ताकि एयर इंडिया सफल रूपांतरण योजना को जारी रख सके और यात्रियों को वैश्विक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करा सके।’

यहां ‘एयर इंडिया बोइंग एक्सीलेरटेड एएमई एप्रेन्टिसशिप प्रोग्राम’ का उद्घाटन करने आये सिन्हा ने कहा, ‘... हम यह भी सुनिश्चित करेंगे प्रतिभावान और कड़ी मेहनत करने वाले कर्मचारियों को उनकी सेवा का भुगतान हो।’ उल्लेखनीय है कि सरकार के कर्ज में डूबी एयर इंडिया में 76 प्रतिशत विनिवेश प्रस्ताव को झटका लगा है। इसके तहत 31 मई को समाप्त समयसीमा में कोई भी शुरूआती बोली नहीं आयी।

प्रमुख खबरें

एशियाई खेलों से बाहर होने से राष्ट्रीय टीम में वापसी की प्रेरणा मिली : Tarundeep Rai

BJP का संकल्प पत्र विकसित भारत की गारंटी देता है, Congress के घोषणापत्र को Rajnath Singh ने बताया विभाजनकारी

गुजरात के तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद

फेमस फिटनेस ट्रेनर ने दावा किया है कि वर्कआउट के दौरान ताकत के लिए आपको ओआरएस+नींबू की आवश्यकता होती है, मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं