तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना पर काम कर रही सरकार: नीति आयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2018

नयी दिल्ली। दलहन के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के बाद अब सरकार देश के तिलहन उत्पादन को बढ़ाने के लिये रणनीति तैयार कर रही है। नीति आयोग के सदस्य रमेश चन्द ने यह बात कही। चन्द ने कृषि क्षेत्र में कंपनियों की भागीदारी बढ़ाने की भी वकालत की। नीति आयोग के सदस्य ने कहा कि हम तिलहन उत्पादन में कैसे सुधार करें यह गंभीर चिंता का विषय है। हमारा तिलहन आयात का स्तर घरेलू मांग के 64 प्रतिशत से अधिक हो गया है। इसलिये हम इस पर चर्चा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्या हम तिलहन उत्पादन में आत्म-निर्भरता को बढ़ाने के लिये कुछ कर सकते हैं? इस संबंध में हम विभिन्न राज्यों के साथ चर्चा कर चुके हैं। कृषि मंत्रालय की ओर से मई में जारी अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, फसल वर्ष 2017-18 के दौरान देश का कुल तिलहन उत्पादन मामूली रूप से गिरकर 3.06 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले फसल वर्ष (जुलाई-जून) में 3.12 करोड़ टन था। चन्द ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में दलहन उत्पादन में हमने बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन तिलहन क्षेत्र में हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

कुणाल घोष को काफी समय पहले पार्टी से हटा देना चाहिए, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने साधा निशाना

भारत के खिलाफ शिकायत करने संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान, कर डाली इतनी सारी शिकायतें