कोरोना वायरस के कारण पोस्टपोन हुआ Grammy Awards, मार्च में होगा आयोजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2021

लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। कोरोना वायरस के मद्देनजर 2021 ‘ग्रैमी अवार्ड’ का आयोजन इस महीने की बजाय अब मार्च में लॉस एंजिलिस में किया जाएगा। लॉस एंजिलिस में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ‘द रिकॉर्डिंग अकादमी’ ने पुरस्कार समारोह को मार्च में आयोजित करने का फैसला किया है। ‘ग्रैमी अवार्ड’ को संगीत जगत में ‘ऑस्कर पुरस्कार’ के समान माना जाता है। अकादमी और ‘सीबीएस’ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘ स्वास्थ्य विशेषज्ञों, हमारे मेजबानों और समारोह में शिरकत करने वाले कलाकारों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद, हमने 63वें ‘ग्रैमी अवार्ड’ को रविवार, 14 मार्च 2021 को प्रसारित करने का निर्णय किया है।’’ वार्षिक कार्यक्रम को पहले 31 जनवरी को आयोजित किया जाना था।

इसे भी पढ़ें: जैसलमेर में शुरू हुई अक्षय कुमार अभिनीत ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग

कैलिफोर्निया की लॉस एंजिलिस काउंटी में वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, जहां कोविड-19 के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और कैलिफोर्निया में वायरस से हुई मौत के 40 प्रतिशत मामले लॉस एंजिलिस से हैं। ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ की खबर के अनुसार कैलिफोर्निया में सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 74,000 मामले सामने आए थे।

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया