शामली में डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से दादी-पोती की मौत, परिवार के चार अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2025

पड़ोसी शामली जिले के कैराना थाना इलाके में एक कार के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से एक बुजुर्ग महिला और उसकी तीन वर्षीय पोती की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार रात कैराना थाना क्षेत्र के मावी गांव के पास पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर हुई। कैराना के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित हरिद्वार से हरियाणा के पानीपत लौट रहे थे, तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गयी।

एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान लक्ष्मी देवी (70) और उनकी पोती वनिका (तीन) के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि परिवार के चार अन्य घायल सदस्यों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब