रणदीप सुरजेवाला का तंज, GST ने एमएसएमई व्यापार को किया चौपट, मंत्रिमंडल बदलने से समस्या का हल हो पाएगा?

By अभिनय आकाश | Jul 08, 2021

केंद्रीय मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित फेरबदल व विस्तार संपन्न हो गया। इसमें स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सूचना प्रौद्योगिकी के साथ कानून मंत्री का कार्यभार संभाल रहे रविशंकर प्रसाद और सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कुल 12 मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई जबकि 43 मंत्रियों ने शपथ ली। जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी कैबिनेट विस्तार को लेकर हमलावर है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि समस्या इंजन में है और आप डिब्बे बदल रहे हैं। पेट्रोल 100 रुपए, डीज़ल 90 रुपए और रसोई गैस 850 रुपए पार हो गया है। महंगाई सर चढ़कर बोल रही है। सुरजेवाला ने कहा कि जीएसटी ने एमएसएमई व्यापार को चौपट कर दिया है। मंत्रिमंडल को बदलने से इनमे से क्या किसी समस्या का हल हो पाएगा?

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी को बंगाल चुनाव में ध्रुवीकरण का फायदा मिला: अधीर रंजन चौधरी

 इससे पहले फेरबदल को लेकर इशारों-इशारों में राहुल गांधी ने #Change के साथ ट्वीट किया, ''क्या इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी?'' बता दें कि कर्नाटक, राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है।

प्रमुख खबरें

बिना चार्ज UPI पेमेंट, फिर पैसा कहां से आता है?

History of Yemen | सऊदी अरब-UAE से ईरान, यमन कैसे बना जंग का मैदान?|Globmaster

योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव से भिड़े BJP विधायक, अखिलेश का तंज- भाजपा के ‘डबल इंजन’ ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं

IRGC पर एक्शन से भड़का Iran, European Union को दी सीधी चेतावनी, भुगतने होंगे परिणाम