जीएसटीएन ने मौका मुआयना के वास्ते पेश किया मोबाइल एप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2018

माल एवं सेवाकर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने एक ऐसा मोबाइल एप पेश किया है जो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, उनके गोदामों और दूसरे स्थानों पर मौका मुआयना करने वाले अधिकारियों के काम में सहायक होगा। जीएसटीएन ने सोमवार को विज्ञप्ति में बताया कि इस एप की मदद से अधिकारियों को मौके पर गोदामों, प्रतिष्ठानों के आंकड़े जुटाने और फोटो लेकर आनलाइन रिपोर्ट भेजने की सुविधा होगी। यह एप सबसे पहले प्रायोगिक तौर पर दिल्ली के कर अधिकारियों को उपलब्ध कराई जायेगी। बाद में राज्यों और संघ शासित प्रदेश के अधिकारियों का इसे दिया जायेगा।

जीएसटी पोर्टल में इस सप्ताह दो नई सुविधायें भी जोड़ी गई हैं। इसमें देनदारी का किस्तों में भुगतान करने और चार तरह के रिफंड मामलों में अलग अलग अवधि के लिये रिफंड आवेदन की सुविधा भी इसमें दी गई है। करदाताओं द्वारा अपने बकाये का किस्तों में भुगतान की सुविधा के लिये जीएसटी डीआरसी-20 फार्म भरना होता है। जीएसटी पोर्टल पर यह आवेदन सुविधा शुरू की गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एप के जरिये सबसे महत्वपूर्ण कार्य पंजीकरण बाद फील्ड दौरे की रिपोर्ट तैयार करना होगा। यह कार्य पहचाने गये कुछ मामलों में किया जाता है। मौका मुआयने का काम फील्ड अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसके लिये उन्हें उच्चाधिकारियों से निर्देश दिये जाते हैं।

 

वर्तमान में यह रिपोर्ट दस्तावेजों में तैयार की जाती है और उसके बाद जीएसटीएन प्रणाली में इसे दर्ज किया जाता है। इसमें दी गई रिपोर्ट और दौरे के समय की वास्तविक स्थिति में अंतर हो जाता था। अब मोबाइल फोन में एप के जरिये मौके पर फोटो लिये जा सकेंगे, माल में गोदाम, माल की बिक्री, करदाता उनका स्टाफ सभी कुछ कैमरे में दर्ज हो जायेगा। मोबाइल एप में दर्ज इन समूचे आंकड़ों को जीएसटी पोर्टल में सीधे दर्ज किया जा सकेगा। इससे प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी। इसमें अधिकारियों के मौके मुआयने का समय, तिथि सभी कुछ रिकार्ड होगी।

 

प्रमुख खबरें

CBSE Result 2024: सीबीएसई जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेंगा, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या गुरुचरण सिंह ने खुद किया अपने लापता होने का प्लान? पुलिस की बातों ने लोगों को किया हैरान

Baramati में ननद जीतेगी या भाभी? Supriya Sule Vs Sunetra Pawar की भिड़ंत में Sharad Pawar और Ajit की प्रतिष्ठा दाँव पर

Ragini Khanna Converts to Christianity! | गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना ने अपनाया ईसाई धर्म? ससुराल गेंदा फूल की अभिनेत्री ने वायरल खबर की बताई सच्चाई