गार्ड ऑफ ऑनर, राष्ट्रपति ने लगाया गले, UAE पहुंचे PM Modi, ऐसे हुआ स्वागत

By अभिनय आकाश | Feb 13, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अबू धाबी पहुंचे तो संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका भव्य स्वागत किया। वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। इससे पहले, प्रधानमंत्री को उनके आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर मिला। पीएम मोदी खाड़ी देश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और पहले हिंदू पत्थर मंदिर का उद्घाटन करने के लिए खाड़ी देश के शीर्ष नेताओं के साथ व्यापक बातचीत करेंगे।2015 के बाद से पीएम मोदी की यह सातवीं यूएई यात्रा है।

इसे भी पढ़ें: Mithun Chakraborty को पीएम मोदी ने किया फोन, सेहत का ख्यान नहीं रखने पर लगाई एक्टर की डांट

प्रधानमंत्री ने यूएई रवाना होने से पहले एक बयान में कहा था कि पिछले नौ वर्षों में व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा और शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में यूएई के साथ हमारा सहयोग कई गुना बढ़ गया है। हमारा सांस्कृतिक और लोगों से लोगों का जुड़ाव पहले से कहीं अधिक मजबूत है। पीएम मोदी की यात्रा का मुख्य आकर्षण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन होगा, जो अबू धाबी में पहला हिंदू पत्थर का मंदिर है। मैं अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करूंगा। पीएम मोदी ने कहा था, बीएपीएस मंदिर सद्भाव, शांति और सहिष्णुता के मूल्यों के लिए एक स्थायी श्रद्धांजलि होगी, जिसे भारत और यूएई दोनों साझा करते हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील