गुजरात: मोरवा हदाफ विधानसभा उपचुनाव में 19.40 फीसद मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2021

अहमदाबाद। गुजरात के पंचमहाल जिले की मोरवा हदाफ विधानसभा सीट पर शनिवार को उपचुनाव के दौरान पूर्वाह्न 12 बजे तक 19.40 फीसद मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस उपचुनाव में पंजीकृत 2.19 से मतदाताओं में से 19.40 ने सुबह सात से पूर्वाह्न 12 बजे तक वोट डाला।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश उपचुनाव : दमोह विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान

मतदान शाम छह बजे चलेगा। इस निर्वाचन क्षेत्र में 329 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। कोरोना वायरस महामारी के आलोक में एक दूसरे के बीच दूरी बनाये रखने के लिए प्रति मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1000 तक सीमित कर दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव के पांचवें चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं

निर्दलीय विधायक भूपेंद्र सिह खांट को अवैध जाति प्रमाणपत्र सौंपे जाने पर (विधानसभा की सदस्यता के लिए) अयोग्य ठहराये जाने के बाद मोरवा हदाफ विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। यह अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट है। मतगणना दो मई को होगी।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज