Gujarat: BJP मंत्री ने वडगाम के मतदाताओं को बताया धोखेबाज, कहा जिग्नेश मेवाणी को जिताकर देश को दिया धोखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2022

अहमदाबाद। गुजरात के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी के हाथों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार की हार को लेकर शनिवार को वडगाम के मतदाताओं की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि बनासकांठा जिले में अनुसूचित जाति-आरक्षित सीट के लोगों ने भाजपा की जीत सुनिश्चित नहीं कर ‘‘देश के साथ धोखा’’ किया है। मंत्री के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मेवाणी ने कहा कि सत्ता पक्ष को हार पचाना भी सीखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री शाह को उपहार दिए, केंद्र से बकाया राशि का मुद्दा उठाया

विश्वकर्मा ने दिन में वडगाम के वारनावाड़ा गांव के दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा स्वागत किए जाने पर कहा, ‘‘जो लोग (भाजपा की हार के लिए) जिम्मेदार हैं, उन्होंने वास्तव में देश के साथ विश्वासघात किया है। आपने मेरा स्वागत किया, माला पहनाई, लेकिन मैं आपको बता दूं कि अब इस तरह का पाखंड दिखाने के बजाय आपको यहां भाजपा की जीत सुनिश्चित करके अपना प्यार दिखाना चाहिए था।’’ मेवाणी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘भाजपा के मंत्री परेशान हैं क्योंकि उनकी पार्टी यहां कई करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद जीत नहीं पाई। गर्मजोशी से स्वागत किए जाने के बावजूद विश्वकर्मा ने ग्रामीणों का अपमान किया।

प्रमुख खबरें

राममंदिर आंदोलन से जुड़े डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

Beauty Trends 2025: ग्लोइंग स्किन से सिंपल हेयरस्टाइल, 2025 के इन 5 टॉप ब्यूटी ट्रेंड्स से पाएं परफेक्ट लुक

फॉर्म में नहीं हैं सूर्या-गिल, फिर भी अभिषेक शर्मा बोले- ये ही बनाएंगे भारत को विश्व कप विजेता

हर जरूरतमंद की सेवा ही सरकार का लक्ष्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प