Gujarat Board Exam Evaluation: गलतियां करने पर 9,218 शिक्षकों पर 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2024

गुजरात में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान अंकों की गणना में गलती करने पर नौ हजार से अधिक स्कूली शिक्षकों पर दो वर्षों में 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

राज्य के शिक्षा मंत्री ने विधानसभा यह जानकारी दी। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक किरीट पटेल के एक सवाल के जवाब में राज्य के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने स्वीकार किया कि कम से कम 9,218 शिक्षकों- 10वीं कक्षा के 3,350 और 12वीं कक्षा के 5,868, ने वर्ष 2022 और 2023 में बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान अंकों की गणना में गलतियां की थीं।

सदन में पेश लिखित जवाब के अनुसार राज्य सरकार ने इन शिक्षकों पर 1.54 करोड़ रुपये का संचयी जुर्माना लगाया। प्रति शिक्षक औसतन लगभग 1,600 रुपये जुर्माना लगाया गया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील