Gujarat: सौराष्ट्र क्षेत्र में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2026

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात से शुक्रवार अपराह्न के बीच भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.6 से 3.8 के बीच रही। भूकंप के कम से कम 12 झटके महसूस किए गए।

भूकंप के कारण राजकोट जिले के तीन तालुकों के लोगों में दहशत फैल गई, जिसके चलते कई लोगों ने एहतियात के तौर पर खेतों में शरण ली। हालांकि, राजकोट के जिलाधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि जिले के उपलेटा, धोराजी और जेतपुर तालुकों में भूकंप के 21 झटके महसूस किए गए, जिसमें भूकंप की तीव्रता 1.4 से लेकर 3.8 तक रही। अ

धिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का पहला झटका बृहस्पतिवार रात 8.43 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 3.3 थी।

भूकंप का केंद्र उपलेटा कस्बे के पास था। उन्होंने बताया कि गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने भूकंप के 12 झटके दर्ज किए, जिनकी तीव्रता 2.6 से लेकर 3.8 तक रही। भूकंप के केंद्र उपलेटा से 27 से 30 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में स्थित थे। भूकंप के सिलसिलेवार कई झटकों के कारण उपलेटा, धोराजी और जेतपुर तालुकों के लोग डर के साये में हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले झटके के बाद वे घबराकर अपने घरों से बाहर भागे और उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार अपराह्न तक भूकंप के कई और झटके महसूस किए गए।

राजकोट के जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पुरानी इमारतों की पहचान करने के बाद ऐसे स्कूलों के शिक्षकों, तलाठी और सरपंचों से संपर्क कर लिया है। पुरानी इमारतों में स्थित सभी आंगनवाड़ियों और स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

तलाक के ऐलान के बाद Mahhi Vij का New Chapter, बेटी Tara ने सलमान के दोस्त Nadeem Qureshi को बुलाया अब्बा

BMC Poll 2026 । महायुति का वचननामा जारी, महिलाओं को 5 लाख का Loan, झुग्गी-मुक्त Mumbai का वादा

एयरपोर्ट पर पैपराजी ने Ranveer Singh को कहा धुरंधर, Deepika Padukone का रिएक्शन हुआ Viral

Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है