गुजरात : दूसरी जाति के युवक से प्रेम करने के लिए युवती की हत्या, पिता और चाचा गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2025

गुजरात के भावनगर जिले में एक व्यक्ति को अंतरजातीय प्रेम संबंध के चलते अपनी 19 वर्षीय बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक मिहिर बरैया ने बताया कि युवती की सात मार्च को गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव का जल्दबाजी में और गुप्त तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिससे रिश्तेदारों को संदेह हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘दीपक राठौड़ अपनी बेटी के दूसरी जाति के युवक से प्रेम करने से नाराज था। उसने अपनी छोटी बेटी की मौजूदगी में युवती का गला घोंट दिया और उसे धमकी दी गई कि अगर वह अपनी बड़ी बहन के नक्शेकदम पर चली तो उसका भी यही हश्र होगा।’’

अधिकारी ने कहा कि दीपक ने अपने भाई लालजी राठौड़ की मदद से गांव के श्मशान घाट पर शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब कुछ रिश्तेदारों ने लड़की के बारे में पूछा तो दीपक ने बताया कि उसने जहर खा लिया है।

बरैया ने बताया कि विस्तृत पूछताछ में दीपक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि दीपक राठौड़ और उसके भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM