गुजरात सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए: शरद यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2018

नयी दिल्ली। गुजरात में प्रवासी मजदूरों के पलायन को गुजरात के लिए ‘‘चेतावनी’’ करार देते हुए विपक्षी नेता शरद यादव ने मंगलवार को कहा कि सरकार जनता की रक्षा करने में असफल रही है और उसे ‘‘इस्तीफा’’ दे देना चाहिए। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का पलायन एक चेतावनी है। वे मजदूर हैं जो वर्षों से गुजरात के लोगों के लिए काम कर रहे हैं।’’ 

 

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद, प्रवासी मजदूरों की रक्षा नहीं की जा सकी। इसी राज्य में, यह भी इतिहास रहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी दलित, अनुसूचित जाति / जनजाति और अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा नहीं कर पाई थी।यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा गरीब और समाज के वंचित वर्ग के साथ खड़ी नहीं होती।

 

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं