गुजरात सरकार ने ममता दिवस के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान किया निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2021

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने ममता दिवस के मद्देनजर बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान निलंबित कर दिया है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और शिशुओं के वैश्विक टीकाकरण कार्यक्रम हिस्से के रूप में यह ममता दिवस मनाया जा रहा है। यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब ममता दिवस के कारण बुधवार को कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान निलंबित किया गया है। ममता दिवस के दौरान स्वास्थ्य देखभाल कर्मी राज्य भर में गर्भवती महिलाओं की जांच करते हैं, उनका मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें आयरन तथा विटामिन की गोलियां मुहैया कराते हैं।

इसे भी पढ़ें: SCO की बैठक में शामिल हुए जयशंकर,अफगानिस्‍तान है बातचीत का सबसे बड़ा मुद्दा

स्वास्थ्य देखभाल कर्मी महिलाओं, बच्चों तथा शिशुओं को बीसीजी, पोलियो और रुबेला जैसे टीके भी लगाते हैं। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. नयन जानी ने कहा, ‘‘वैश्विक टीकाकरण कार्य्रक्रम के तहत ममता दिवस पर स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को दिए काम के मद्देनजर कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान आज निलंबित रहेगा।’’ बहरहाल राज्य सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस अभियान के तहत टीकाकरण हर बुधवार को निलंबित रहेगा।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya पर धीमी ओवरगति के लिये एक मैच का निलंबन, 30 लाख रूपये जुर्माना

HD Deve Gowda Birthday: देश के 11वें पीएम बने थे एचडी देवगौड़ा, आज मना रहे 91वां जन्मदिन

Haryana Accident: नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत

कन्हैया पर भाजपा के ‘गुंडों’ ने हमला किया, ये हताशा का प्रमाण है : कांग्रेस