आरसीबी के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगा गुजरात लायंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2016

राजकोट। अपने तीन मैचों के विजय अभियान पर पिछले मैच में नकेल कसे जाने के बाद गुजरात लायंस आईपीएल के मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगा जबकि बेंगलूर को आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल की कमी खलेगी। इस सत्र में आईपीएल की दो नयी टीमों में शुमार गुजरात लायंस ने पहले तीन मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस को हराया। उसे हालांकि पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दस विकेट से हराया। आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी और गेल की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर अपने अभियान को ढर्रे पर लाना चाहेंगे। गेल अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट गए हैं। लायंस की बल्लेबाजी सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और ब्रेंडन मैकुलम पर निर्भर होगी जिसके बाद रैना, ड्वेन ब्रावो और दिनेश कार्तिक उतरेंगे। मैकुलम अभी तक अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सके हैं। फिंच ने पहले तीन मैचों में अर्धशतक जमाये लेकिन कल खाता नहीं खोल सके। लायंस की सलामी जोड़ी अभी तक चार मैचों में से सिर्फ एक में चल सकी है जब पुणे के खिलाफ उन्होंने पहले विकेट के लिये 85 रन जोड़े।

 

पिछले मैच में रैना ने 51 गेंद में 75 रन बनाये हालांकि टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। ब्रावो और रविंदर जडेजा से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में वे डेल स्टेन की जगह जेम्स फाकनेर या ड्वेन स्मिथ को उतार सकते हैं। दूसरी ओर आरसीबी ने अब तक दो मैच जीते और दो हारे हैं। पिछले मैच में उसने महेंद्र सिंह धोनी की पुणे टीम को हराया। कोहली और एबी डिविलियर्स जबर्दस्त फार्म में हैं और बल्लेबाजी इन्हीं पर निर्भर करेगी। कोहली ने चार पारियों में 267 रन बनाये हैं और आरेंज कैप उनके पास है। वहीं डिविलियर्स ने चार मैचों में 249 रन जोड़े हैं। शेन वाटसन ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि युवा सरफराज खान ने भी कुछ मैचों में अच्छी पारियां खेली। आरसीबी की चिंता का सबब उसकी गेंदबाजी है चूंकि उसके गेंदबाज दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाकाम रहे थे।

 

टीमें:

 

गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), सरबजीत लड्ढा, अक्षदीप नाथ, अमित मिश्रा, ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक,धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैकुलम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे और एंड्रयू टाये।

 

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर: विराट कोहली (कप्तान), वरूण आरोन, अबु नेचिम, एस अरविंद, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, ट्रेविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, अक्षय कर्णेवार, सरफराज खान, विक्रमजीत मलिक, मनदीप सिंह, एडम मिल्ने, हषर्ल पटेल, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, मिशेल स्टार्क, विकास टोकस, शेन वाटसन, डेविड वीसे, तबरेज शम्सी।

 

मैच का समय: शाम चार बजे से।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील