By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2022
जमीन, जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी गुलशन ग्रुप ने एएसके प्रॉपर्टी फंड से लिया गया 125 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। कंपनी ने यह कर्ज नोएडा में एक परियोजना के विकास के लिये लिया था। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि उसने नोएडा एक्सप्रेस वे के निकट नोएडा के सेक्टर 129 में मिलेजुले उपयोग वाली अपनी संपत्ति ‘गुलशन वन29’ के लिए एएसके प्रॉपर्टी फंड से सितंबर 2020 में यह कर्ज लिया था।
कर्ज चुकता हो जाने के साथ एएसके प्रॉपर्टी फंड को 21 फीसदी की दर से रिर्टन प्राप्त हुआ है। एएसके प्रोपर्टी फंड, एएसके समूह की रियल एस्टेट निजी इक्विटी इकाई है। गुलशन समूह के निदेशक दीपक कपूर ने कहा, ‘‘कोविड का समय चुनौतीपूर्ण था। लेकिन एएसके टीम को नोएडा के बाजार की अच्छी समझ है, जो निवेश के प्रति उनके दृष्टिकोण से पता चलता है... इस पूंजी से हमें सबसे कठिन अवधि में मदद मिली। मैं आशान्वित हूं कि हमारे पास सहयोग करने की कई और संभावनाएं होंगी।