Guna Hatyakand: पुलिस ने एक और आरोपी का किया एनकाउंटर, मारे गए अब तक 3 हत्यारे

By निधि अविनाश | May 17, 2022

मध्य प्रदेश के गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या में फरार चल रहा आरोपी  छोटू पठान का एनकाउंटर कर दिया गया है। पुलिस ने आज यानि मंगलवार की सुबह रुठियाई के आगे भदौड़ी रोड़ पर छोटू पठान को मार गिराया। आरोपी के पास से बंदूक बरामद की गई है। बता दें कि इस घटना के बाद से बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किए गए है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छोटू पठान से पहले नौशाद और शहबाज का भी एनकाउंटर कर दिया था, जबकि अन्य दो आरोपियो जिया खान और शानू खान को शॉट एनकाउंटर के दौरान पकड़ा।

इसे भी पढ़ें: अनुचित व्यवहार के लिये कतई बर्दाश्त न करने की नीति : सीबीआई

जानकारी के लिए बता दें कि 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में कुल 8 आरोपी का पता चला है। गौरतलब है कि गुना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर आरोन थाना इलाके में शिकारियों ने 14 मई की तड़के 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। यह तीन पुलिसकर्मी एसआई राजकुमार जाटव, दो कॉन्स्टेबल नीरज भार्गव और संतराम मीणा थे। तीनों की गोलीबारी में हत्या की गई थी। जिले के एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में 3 आरोपियों की मौत हो चुकी है जबकि 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

प्रमुख खबरें

IMF की आलोचना : RBI Governor बोले- भारतीय आंकड़े काफी सटीक

Sandip Pradhan ने SEBI के पूर्णकालिक सदस्य का कार्यभार संभाला

हवाई किराया आसमान छू रहा, Kolkata-Mumbai Flight का किराया 90,000 रुपये

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं