Gupt Navratri 2026: गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की कृपा पानें के लिए राशि के अनुसार पूजा विधि और सफलता मंत्र

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 19, 2026

आज यानी माघ महीने की गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन 27 जनवरी 2026 को होगा। साल में दो मुख्य नवरात्रि (चैत्र और शारदीय) के अलावा दो गुप्त नवरात्रि माघ और आषाढ़ मास में आती हैं। माघ महीने में पड़ने वाली गुप्त नवरात्रि में मुख्य रुप से  तंत्र-मंत्र, साधना और गुप्त सिद्धियों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दौरान दस महाविद्याओं की देवी की पूजा और साधना की जाती है। तंत्र साधना सीखने वाले साधक गुप्त नवरात्र के दौरान देवी मां की कठिन साधना करते हैं। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दस महाविद्याओं की देवी की पूजा और उपासना करने से साधक को सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है। यदि आप भी जीवन में व्याप्त संकटों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो गुप्त नवरात्र के दौरान राशि अनुसार देवी मां दुर्गा के रुपों की पूजा करें।


राशि अनुसार उपाय


 - मेष राशि के जातक शत्रुओं पर विजय पाने के लिए गुप्त नवरात्र के दौरान मां काली की पूजा करें।


  - वृषभ राशि वाले लोग सुख और सौभाग्य में वृद्धि के लिए नवरात्र के दौरान मां त्रिपुरी की पूजा करें।


 - मिथुन राशि के जातक बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए नवरात्र के दौरान रोजाना मां तारा की पूजा करें।


 - कर्क राशि के जताक तनाव से छुटकारा पाने के लिए रोजाना मां भुवनेश्वरी की पूजा करें।


 - सिंह राशि वाले शत्रु पर विजय और काम में सफलता पाने के लिए मां बगलामुखी की पूजा करें।


 - कन्या राशि के जातक बल और बुद्धि में वृद्धि पाने के लिए मां मातंगी की भक्ति भाव से पूजा करें।


 - तुला राशि के जातक धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए मां कमला की पूजा जरुर करें।


 - वृश्चिक राशि के जातक भय से मुक्ति पाने और मनचाही मुराद पाने के लिए मां काली की पूजा करें।


 - धनु राशि के जातक कुंडली में गुरु मजबूत करने के लिए मां बगलामुखी की भक्ति भाव से पूजा करें।


 - मकर राशि के जातक संकटों से मुक्ति पाने के लिए गुप्त नवरात्र के दौरान मां भैरवी की पूजा करें।


 - कुंभ राशि के जातक आदिशक्ति मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए मां धूमावती की पूजा करें।


  - मीन राशि के जातक आत्मबल और मनचाहा वरदान पाने के लिए मां छिन्नमस्ता की पूजा करें।

प्रमुख खबरें

BJP को मिला नया बॉस! Nitin Nabin निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष, कल होगी ताजपोशी, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

महाराष्ट्र में भाजपा के विकास एवं विश्वास की निर्णायक जीत

Supreme Court के फैसले पर Abhishek Banerjee का बड़ा हमला, अदालत में हारे BJP और PM Modi

अमेरिका की साम्राज्यवादी सोच के विरुद्ध बन रहे नए समीकरण