अंतरंग दृश्य करने में सहज महसूस नहीं करते हैं गुरमीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2016

मुंबई। अपनी आने वाली फिल्म ‘वजह तुम हो’ में अभिनेत्री सना खान के साथ नजर आने जा रहे अभिनेता गुरमीत चौधरी का कहना है कि पर्दे पर अंतरंग दृश्य फिल्माने में उन्हें मुश्किल होती है। 32 वर्षीय मॉडल अभिनेता ने खुलासा किया कि वह महिलाओं के मामले में शर्मीले हैं और बोल्ड दृश्यों को फिल्माने में सहज नहीं हैं। गुरमीत ने बताया, ‘‘इसे (बोल्ड दृश्य) करने में झिझक होती है। मैं शर्मीला हूं। मैं इतना शर्मीला हूं कि मैं अपनी पत्नी को आई लव यू नहीं कह पाता और प्रेम का इजहार नहीं कर पाता। मैं इस तरह के दृश्यों से घबराता हूं, लेकिन यह सुनिश्चित करता हूं कि मेरी यह घबराहट पर्दे पर नजर नहीं आए।’’ 

 

उन्होंने बताया, ‘‘मुझे इन्हें (बोल्ड दृश्य) करने में दिक्कत आती है। मैंने रणवीर बजाज का किरदार एक अभिनेता के रूप में निभाया। रोमांटिक, एक्शन या भावनात्मक कोई भी दृश्य हो मैं उसमें खो जाता हूं और गुरमीत नहीं बल्कि वह किरदार बन जाता हूं।’’ ‘वजह तुम हो’ अपराध पर आधारित एक फिल्म है जिसका निर्देशन विशाल पांडया ने किया है। इस फिल्म में शरमन जोशी भी नजर आएंगे। गुरमीत के मुताबिक उनकी अभिनेत्री पत्नी देबिना को उनके प्रेम दृश्यों पर कोई आपत्ति नहीं है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची