Delhi Fire News: दिल्ली स्थित पीतमपुरा के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज की बिल्डिंग धू धू कर जली, दो फ्लोर में लगी आग

By रितिका कमठान | May 15, 2025

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बड़ी आग लग गई है। ये आग बड़ी भयंकर थी। दिल्ली के पीतमपुरा स्थित ये कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का है। इस कॉलेज में लगी आग को बुझाने के लिए 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर लगाया गया है। राहत है कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 

जानकारी के मुताबिक ये आग कॉलेज में सुबह 9.40 बजे लगी थी। इस आग पर अब काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कॉलेज की लाइब्रेरी जो बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी थी। दमकल विभाग के अधिकारियों में मीडिया को बताया कि आग बुझाने के लिए 11 गाड़ियां कॉलेज भेजी गई थी। आग पर काबू सुबह 9.40 बजे पाया गया है।

 

दमकल विभाग के अधिकारी की मानें तो कॉलेज की पहली मंजिसल पर बनी लाइब्रेरी में ये आग लगी थी। अब घटना स्थल पर कूलिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली में बीते कई दिनों से तापमान बेहद अधिक हो गया है। तापमान बढ़ने के कारण लोग गर्मी से बेहद परेशान है। गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो जाती है।

 

राहत रही कि जिस समय कॉलेज की लाइब्रेरी में आग लगी तब वहां कोई छात्र या स्टाफ मौजूद नहीं था, जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। जैसे ही दमकल विभाग को आग लगने की घटना का पता चला वैसे ही दमकल विभाग भी एक्टिव हुआ। तत्काल दमकल की गाड़ियों को कॉलेज भेजा गया। इस दौरान दमकल विभाग के कर्मचारियनों ने भी सतर्कता बरती और आग को अन्य जगहों पर फैलने से रोका। गर्मी में लगने वाली आग से बचने के लिए एहतियात बरतनी जरुरी है। लोगों को सतर्क रहना चाहिए। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी अधिक बढ़ सकती है।

प्रमुख खबरें

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला

दुश्मन पर कड़ा आघात करने के लिए नई रणनीति, सेना ने विशेष सैन्य ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने शामिल किए!

Shri Mata Vaishno Devi Sangarsh Samiti ने Muslim Students के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और तेज किया