Gurugram: ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी मामले में चार नेपाली नागरिकों सहित पांच गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2026

गुरुग्राम पुलिस ने व्हाट्सऐप और फर्जी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार नेपाली नागरिकों सहित पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नेपाली नागरिक शेर बहादुर कार्की, मिलन थापा, धनंजय राय और मनीष के रूप में हुई है जबकि पांचवा आरोपी वीरेंद्र पाल सिंह पंजाब का रहने वाला है। उसने बताया कि कथित अपराध में इस्तेमाल किए गए सात मोबाइल फोन, 20 एटीएम कार्ड, 18 चेक बुक और चार बैंक पासबुक भी जब्त किये गए हैं।

पुलिस के मुताबिक एक नवंबर 2025 को एक स्थानीय व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे व्हाट्सऐप ग्रुप और फर्जी ऐप के माध्यम से ठगा गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे शेयर कारोबार और आईपीओ व्यापार में निवेश करके मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, साइबर पुलिस की टीम ने मंगलवार रात राजेंद्र पार्क इलाके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि धोखाधड़ी से प्राप्त राशि में से दो लाख रुपये तारा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक फर्म के बैंक खाते में स्थानांतरित किए थे।

एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि यह बैंक खाता मिलन थापा और शेर बहादुर कार्की द्वारा धोखाधड़ी से फर्म के नाम पर खोला गया था। उन्होंने बताया कि बैंक खाता मनीष को 5,000 रुपये में बेचा गया था।

मनीष ने फिर इस खाते को आरोपी वीरेंद्र को खाते में जमा की गई राशि पर पांच प्रतिशत कमीशन पर बेच दिया। दीवान ने बताया कि वीरेंद्र ने खुलासा किया कि उसने उसी बैंक खाते को किसी अन्य व्यक्ति को खाते में जमा की गई राशि के दो प्रतिशत कमीशन पर बेच दिया था।

प्रमुख खबरें

Orange Elephant Studios और मुक्ति मोहन ने पेश की माइक्रो-फिल्म ‘How Do You Live?’- क्या यही है कंटेंट का अगला बड़ा ट्रेंड?

HSSC Police Constable Recruitment 2026 | हरियाणा HSSC पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए 5,500 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी

Spirit First Poster Out | स्पिरिट का पहला पोस्टर जारी, नए साल पर Prabhas और Tripti Dimri का इंटेंस लुक सामने आया

RSS के 100 साल: वीरता नहीं जिम्मेदारी, Mohan Bhagwat का कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश