गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल को उड़ान परिचारिका की यौन उत्पीड़न शिकायत पर कारण बताओ नोटिस मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2025

 हरियाणा सरकार ने यहां मेदांता अस्पताल को नोटिस जारी कर मानवीय गरिमा और निजता के कथित उल्लंघन पर जवाब मांगा है। यह नोटिस एक उड़ान परिचारिका के यह दावा करने के बाद जारी किया गया है कि अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रहने के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया गया।

हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव के निर्देश पर गुरुग्राम की सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह ने अस्पताल के चिकित्सा निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल को पांच दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। मेदांता अस्पताल के एक तकनीशियन को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना तब प्रकाश में आई जब 46 वर्षीय उड़ान परिचारिका ने 14 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे पांच अप्रैल को मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

पीड़िता ने दावा किया कि अगले दिन, एक व्यक्ति ने अस्पताल के आईसीयू कक्ष में उसके साथ ‘डिजिटल रेप’ किया, जहां दो अन्य नर्सें भी मौजूद थीं लेकिन उन्होंने उसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील