गुरुग्राम पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2025

हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, निरीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में वाहन चोरी निरोधक टीम ने आरोपी नदीम और हैदर को उस समय गिरफ्तार किया, जब दोनों चोरी के वाहन बेचने जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल और एक मास्टर चाबी बरामद की गई है, जो उन्होंने दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम से चुराई थीं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अकेरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनसे पूछताछ जारी है।

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी