Gurugram में ठंड का 'Third Degree' टॉर्चर, पारा 0.6 डिग्री पहुंचा, गाड़ियों-खेतों पर जमी बर्फ की मोटी परत

By एकता | Jan 14, 2026

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड इतनी ज्यादा थी कि गुरुग्राम के कई इलाकों में गाड़ियों के ऊपर बर्फ की एक पतली सफेद परत (पाला) जमी हुई देखी गई।


खेतों में जमी बर्फ की परत

भीषण ठंड का असर गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों में साफ देखने को मिला। सोमवार सुबह खेतों में फसलों और पेड़-पौधों पर सफेद पाला नजर आया। जानकारों का कहना है कि पाला तभी जमता है जब तापमान शून्य या उसके आसपास पहुंच जाता है। स्थानीय लोगों ने कारों और खेतों पर जमी बर्फ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा कीं। कई लोग तो खुद तापमान मापने वाली मशीनें लेकर बाहर निकले ताकि इस ऐतिहासिक ठंड को रिकॉर्ड कर सकें।



इसे भी पढ़ें: प्रचार खत्म पर 'खेल' जारी? Sanjay Raut का सनसनीखेज आरोप- Mahayuti खुलेआम बांट रही पैसा


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम इस समय हरियाणा का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है। गुरुग्राम के बाद नारनौल में तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगर पिछले कुछ दिनों की तुलना करें, तो शनिवार को यहां तापमान 1.8 डिग्री और रविवार को 4.1 डिग्री था। महज 24 घंटों के भीतर तापमान में करीब 3.5 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई है।


दिल्ली का हाल

पड़ोसी शहर दिल्ली में भी ठंड से बुरा हाल है। सोमवार को लोधी रोड पर तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि इससे एक दिन पहले आयानगर में यह 2.9 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग ने गुरुग्राम और आसपास के इलाकों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

114 नए विमान, कांप उठेंगे चीन-पाकिस्तान, क्यों इसे कहा जा रहा अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सौदा

ISRO का PSLV मिशन फेल, लेकिन जिंदा बच निकला ये एक कैप्सूल, भेज रहा सिग्नल

Tara Sutaria और Veer Pahariya का कंफर्म हुआ ब्रेकअप? नुपुर सेनन के रिसेप्शन में अकेले पहुँचे वीर, दूरियों ने बढ़ाया शक

Maharashtra Politics: हिंदुत्व हमारी आत्मा, वोट के लिए दिखावा नहीं करते- Fadnavis का Uddhav पर हमला