हैती में प्रधानमंत्री के खिलाफ हुई संसद, अविश्वास प्रस्ताव पास कर पद से हटाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2019

पोर्ट ओ प्रिंस। हैती की संसद ने अविश्वास मत के दौरान प्रधानमंत्री हेनरी सींट को अपदस्थ कर दिया है। देश में बढ़ती महंगाई और बिजली गुल होने जैसी समस्याओं के चलते विपक्ष की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे जिससे देश की व्यवस्था लगभग पंगु हो गई थी। चैम्बर ऑफ डिप्टीज ने सोमवार को 6 के मुकाबले 93 मतों से प्रधानमंत्री को अपदस्थ कर दिया।

इसे भी पढ़ें: बहामास में जहाज डूबने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई

इस दौरान तीन सांसद अनुपस्थित रहे। इससे पहले राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे और संसद के दोनों सदनों के प्रमुख सींट की जगह नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने पर सहमत हो गए थे। नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक सींट और उनका मंत्रिमंडल सीमित शक्तियों के साथ काम करते रहेंगे।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar