अमेरिकी प्रस्ताव पर Hamas ने जताई सहमति, अब क्या करेंगे नेतन्याहू?

By अभिनय आकाश | May 26, 2025

हमास के एक करीबी फिलिस्तीनी अधिकारी ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि हमास ने गाजा में युद्ध विराम के लिए अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। नया प्रस्ताव, जिसमें दस बंधकों की रिहाई और 70 दिनों के युद्ध विराम की बात कही गई है, हमास को मध्यस्थों के माध्यम से प्राप्त हुआ है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि यह प्रस्ताव मध्यस्थों के माध्यम से हमास को भेजा गया था और इसमें 70 दिन के युद्ध विराम और गाजा पट्टी से इजरायली सेना की आंशिक वापसी के बदले में दो समूहों में दस इजरायली बंधकों की रिहाई शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: Canada को 51वां राज्य बनाने की धमकी के बीच ओटावा दौरे पर किंग चार्ल्स, देना चाहते हैं अमेरिका को क्या संदेश?

अधिकारी ने कहा कि इस प्रस्ताव में 70 दिन के युद्ध विराम और गाजा पट्टी से आंशिक वापसी के बदले में हमास द्वारा दो समूहों में पकड़े गए दस जीवित इजरायली बंधकों की रिहाई शामिल है।" इस समझौते में इजरायल द्वारा पकड़े गए कई फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई भी शामिल है, जिनमें सैकड़ों ऐसे हैं जो लंबी सजा काट रहे हैं। इजरायल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

प्रमुख खबरें

लौहपुरुष सरदार पटेल और एकीकृत भारत की नींव

एक्शन में भूपेंद्र यादव, गाजियाबाद और नोएडा की वायु प्रदूषण कार्य योजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा की

भाजपा में युवा नेतृत्व की नई आहट पर भरोसा

एकादशी के दिन तुलसी तोड़ना चाहिए या नहीं? जानिए प्रेमानंद महाराज ने क्या बताया है