उम्मीद है भारत सरकार के कदम से जम्मू कश्मीर के लोगों का फायदा होगा: करजई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2019

नयी दिल्ली। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने गुरुवार को कहा कि उनके देश को उम्मीद है कि भारत सरकार के ‘‘नये कदम’’ से जम्मू कश्मीर के लोगों की उन्नति होगी। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से क्षेत्र में नीति के एक साधन के रूप में चरमपंथी हिंसा का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370: संरा प्रमुख ने भारत-पाकिस्तान से अत्यधिक संयम बरतने को कहा

केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा वापस ले लेते हुए राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया। इसके बाद करजई का यह बयान आया है। अफगानिस्तान के 2001 से 2014 तक राष्ट्रपति रहे करजई ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति को कश्मीर में उनके उद्देश्यों से जोड़ने वाली पाकिस्तान की टिप्पणियां अफगानिस्तान को रणनीतिक गहराई के रूप में देखने के संकेत हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने कहा, कश्मीर पर हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है

उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान सरकार से अपील करता हूं कि वह क्षेत्र में नीति के साधन के रूप में चरमपंथी हिंसा का इस्तेमाल रोके। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार के इस नये कदम से देश के नागरिक के रूप में जम्मू कश्मीर के लोगों की प्रगति होगी और वो खुशहाल होंगे।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी