By एकता | Aug 05, 2025
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल कथूरिया की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। हंसिका ने अपनी ही बेस्ट फ्रेंड रिद्धिमा सिद्दीकी का घर तोड़कर उनके पति सोहेल से शादी की थी, और अब शादी के दो साल बाद ही उनके तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। यह खबर तब सामने आई जब हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोहेल के साथ शादी की तस्वीरें और वीडियो हटा दिए।
हमेशा से विवादों में थी हंसिका की शादी
हंसिका और सोहेल की शादी शुरू से ही विवादों में थी। सोहेल की पहली पत्नी, रिद्धिमा सिद्दीकी ने दावा किया था कि हंसिका ने उनका घर तोड़ा था। रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हंसिका उनकी और सोहेल की शादी में शामिल हुई थीं और उस समय वे उनकी सबसे अच्छी दोस्त थीं। रिद्धिमा ने यह भी कहा था कि हंसिका ने सोहेल के साथ शादी करने के लिए उनका घर तोड़ दिया। इन विवादों के बावजूद, हंसिका और सोहेल ने दिसंबर 2022 में जयपुर के मुंडोता फोर्ट में ग्रैंड वेडिंग की थी।
तलाक की खबरें और इंस्टाग्राम से तस्वीरें गायब
शादी के दो साल बाद ही हंसिका और सोहेल के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं। हाल ही में हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोहेल के साथ की अपनी शादी की सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए, जिससे तलाक की अटकलें तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों काफी समय से अलग-अलग रह रहे हैं। हंसिका अपनी मां के साथ हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के घर लौट गए हैं।
सोहेल का बयान और हंसिका की चुप्पी
इससे पहले जुलाई में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सोहेल कथूरिया ने तलाक की खबरों को "गलत" बताया था। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। वहीं, हंसिका ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। इन सबके बीच, सोहेल कथूरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी प्राइवेट कर दिया है, जिससे इन खबरों को और हवा मिल रही है।