Hanuman Chalisa Controversy: नवनीत राणा, पति के अदालत में पेश होने पर जमानती वारंट रद्द

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2022

मुंबई। यहां की एक विशेष अदालत ने गिरफ्तारी का विरोध करने और पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के मामले में अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ जारी जमानती वारंट को उनके अदालत में पेश होने के बाद शनिवार को रद्द कर दिया। विशेष न्यायाधीश ने उन्हें अदालत की तारीखों में उपस्थित रहने और मामले के शीघ्र निस्तारण में सहयोग करने का निर्देश दिया।

इस साल अप्रैल में मुंबई पुलिस ने कथित रूप से ‘‘विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने’’ के मामले में राणा दंपति को गिरफ्तार किया था। दंपति ने घोषणा की थी कि वे महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया था, जिसके कारण दंपति को गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत