श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो वायरल होने पर भड़के हरभजन सिंह, ललित मोदी को लेकर कह दी ये बात

By Kusum | Sep 01, 2025

आईपीएल के पहले सीजन 2008 के दौरान हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को थप्पड जड़ा था। जिसके 17 साल बाद उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। हालांकि, उस घटना के लिए हरभजन सिंह श्रीसंत से माफी भी मांग चुके थे और लोग उसे भूल भी गए थे। लेकिन तत्कालीन आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने हाल में उस वीडियो को एक बार फिर वायरल कर दिया। जिस पर हरभजन सिंहने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जिस बात को लोग भूल गए हैं उसे इतने सालों बाद सार्वजनिक करने का क्या मतलब है।

बता दें कि, हाल ही में गणेश चतुर्थी के जश्न में शामिल हुए हरभजन सिंह ने जब थप्पड कांड का वीडियो लीग होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोग भूग गए थे, और अब उन्हें उसकी याद दिलाई जा रही है।

इंस्टेंट बॉलीवुड ने भज्जी से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उसमें पूर्व स्पिनर कहते हुए दिख रहे है कि, जिस तरह से वीडियो लीग किया गया है वो गलत है। ये नहीं होना चाहिए। इसके पीछे उनका कुछ स्वार्थीपूर्ण उद्देश्य रहा होगा। 18 साल पहले कुछ हुआ था, लोग उसे भूल गए हैं और वे उसे याद दिला रहे हैं।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि, जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे बुरा लगता है। हम लोग खेल रहे थे, और सबके मन में कुछ न कु चलता रहता है। गलतियां होती हैं और हम उसके लिए शर्मिंदा महसूस करते हैं।

थप्पड़ कांड को अपनी गलती बताते हुए भज्जी ने कहा कि, वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मैं कई मौकों पर कह चुका हूं कि मुझसे गलती हुई थी। इंसान गलतियां करता है मैंने भी की। मैंने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि अगर मैं भविष्य में गलतियां करता हूं तो मुझे क्षमा करें। गलतियां होती हैं। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची