जब बाबू बजरंगी की सजा बरकरार है तो कोडनानी कैसे हुई बरी: हार्दिक पटेल

By अनुराग गुप्ता | Apr 20, 2018

अहमदाबाद। गुजरात के नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में पाटीदारा नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि जब बाबू बजरंगी की सजा को बरकरार रखी गई है तो माया कोडनानी को कैसे छोड़ा जा सकता है। आपको बता दें कि, 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद के नरोदा पाटिया इलाके में हिंसा हुई थी। जिसमें  97 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 लोग जख्मी हुए थे। 

इस मामले में माया कोडनानी, बाबू बजरंगी समेत 32 लोगों को विशेष अदालत ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी। जिसके बाद इन लोगों ने विशेष अदालत के फैसले को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती दी। इस मामले में हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए माया कोडनानी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। जबकि बाबू बजरंगी समेत 32 लोगों की सजा को बरकरार रखा है।

गौरतलब है कि, बाबू बजरंगी को विशेष अदालत ने हत्या-षड्यंत्र रचने का दोषी ठहराते हुए मौत तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जबकि अन्य लोगों को आजीवन कारावास की सजा दी थी। वहीं, माया कोडनानी को 28 साल की सजा हुई थी। फिलहाल, कोडनानी को हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील