हरियाणा: महाकुम्भ हादसे के बाद सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें रद्द

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ मेले के दौरान मची भगदड़ की घटना सामने आने के बाद हरियाणा के सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ट्रेनें रद्द होने के कारण महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और ऐसे में अब यात्रियों को अन्य ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में हादसे के बाद कई ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया हालांकि हालात काबू में आने के बाद परिचालन शुरू किया गया लेकिन सोनीपत होकर जाने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गयीं।

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि महाकुम्भ में मची भगदड़ के बाद मौनी अमावस्या पर सोनीपत होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस और 18310 संबलपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस का परिचालन प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज संगम तक निरस्त कर दिया और अब यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन तक ही जाएगी।

प्रमुख खबरें

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन

अलाउद्दीन खिलजी से हमजा तक... धुरंधर रणवीर सिंह का बॉलीवुड में गिरगिट जैसा सफर

National Herald case: विपक्षी सांसदों ने किया संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन, लगाए सत्यमेव जयते के नारे

मुस्लिम मुल्कों में खुद पहुंचे मोदी, यहूदी राष्ट्र में जय को भेजा, मीडिल ईस्ट के दौरे की टाइमिंग बता रही है, कुछ बड़ा गेम कर रहा भारत