बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने खट्टर पर साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2019

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था  को लेकर मनोहर लाल खट्टर नीत भाजपा सरकार पर निशाना साधा। दोनों नेताओं ने यहां कांग्रेस का चुनाव घोषणापत्र जारी करने के बाद पत्रकारों से बात की। कांग्रेस विधायक दल के नेता हुड्डा ने कहा कि हरियाणा प्रतिव्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश समेत हर क्षेत्र में नंबर एक हुआ करता था, लेकिन अब यह पिछड़ता जा रहा है। अब यह अपराध और बेरोजगारी में नंबर एक है। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव के दौरान तैनात होंगी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां

शैलजा ने बढ़ती बेरोजगारी, मादक पदार्थों के दुरुपयोग, खनन माफियाओं, परिवहन माफियाओँ और औद्योगिक इकाइयां बंद होने के लिये खट्टर सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा 28.7 प्रतिशत बेरोजगारी है। शैलजा ने कहा कि 15 से 19 आयु वर्ग के बीच, बेरोजगारी दर 96 प्रतिशत और 20 से 24 आयु वर्ग के बीच 65 प्रतिशत है। 

प्रमुख खबरें

Noida: जीएसटी घोटाले में दिल्ली का कारोबारी, पत्नी, बेटा गिरफ्तार

Rajasthan के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान शुरू

LG VK Saxena की चली कैंची, DCW में नियमों के खिलाफ हुई थी नियुक्ति, अब की छुट्टी

पहाड़ी मुसलमानों को ‘धमकी’ देने वाले भाजपा नेता को जेल होनी चाहिए: Mehbooba Mufti