हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने नया नेता चुनने के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2019

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के लिए निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की शुक्रवार को बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नया नेता चुनने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया। सूत्रों ने बताया कि यहां पार्टी कार्यालय में हुई सीएलपी की बैठक में विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व सीएलपी नेता किरण चौधरी का नाम प्रस्तावित किया जिसे लेकर दोनों गुटों में खींचतान शुरू हो गयी।  उन्होंने बताया कि 25 विधायकों ने हुड्डा का समर्थन किया जबकि छह विधायक किरण को सीएलपी नेता बनाने के पक्ष में थे।  बैठक में हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी शामिल हुई।  गौरतलब है कि 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 31 विधायक चुनकर आए हैं।

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई