Haryana: थैलेसीमिया, हीमोफीलिया रोगियों को तीन हजार रुपये मासिक दि्व्यांग पेंशन देगी सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2024

हरियाणा में तीन लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले थैलेसीमिया और हीमोफीलिया के मरीज तीन हजार रुपये की मासिक दिव्यांग पेंशन के पात्र होंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिए गए इस फैसले से 2,083 मरीजों को लाभ होने की उम्मीद है। .

बयान में बताया गया कि इस फैसले से राज्य के खजाने पर सालाना लगभग 7.49 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। बयान के मुताबिक, म‍ंत्रिमंडल ने हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम, 2016 के तहत मौजूदा अधिसूचना में थैलेसीमिया और हीमोफीलिया बीमारियों को शामिल करने को मंजूरी दी।

बयान में कहा गया, इस फैसले का उद्देश्य इस तरह के रोगियों को दिव्यांग पेंशन के दायरे में लाकर उनके सामने आने वाले महत्वपूर्ण वित्तीय बोझ को कम करना है। खट्टर ने पिछले वर्ष दिव्यांग पेंशन नियमों के दायरे में तीन लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले थैलेसीमिया और हीमोफिलिया रोगियों को शामिल करने की घोषणा की थी।

बयान के मुताबिक, रोगी की स्थिति का पता लगाने के लिए थैलेसीमिया और हीमोफिलिया प्रमाणपत्रों का सत्यापन संबंधित सिविल सर्जन द्वारा हर वर्ष किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील