हरियाणा पुलिस ने 24 लाख की चोरी के मामले का किया पर्दाफाश

By विजयेन्दर शर्मा | Feb 11, 2022

चंडीगढ़ हरियाणा पुलिस ने 24 लाख रुपये की चोरी की घटना के पांच दिन बाद ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 15 लाख रुपये नकदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जो आरोपियों ने कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में एक मकान से चोरी किये थे।

 

पुलिस ने चोरी की गई 10 लाख रुपये नकदी के अलावा, आरोपियों से 6.5 तोला सोने के आभूषण, लगभग 20 तोला चांदी के आभूषण और तीन एलईडी बरामद करने में सफलता हासिल की है।

 

इसे भी पढ़ें: पॉलिसीधारक से 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एनसीआर से दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

 

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस को इस संबंध में एक व्यक्ति से 24 लाख रुपये नकदी व आभूषण चोरी होने की शिकायत मिली थी।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अमित उर्फ गोल्डी, पिपली निवासी नीरज उर्फ मोनू और थानेसर क्षेत्र के अवतार उर्फ काला के रूप में हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में सीएम विंडो व ट्विटर हैंडल बने एक सहज टूल

 

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी शाहाबाद और थानेसर इलाके में चोरी की 9 वारदातें में शामिल पाये गये हैं। इनके खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। साथ ही मुख्य आरोपी अमित के नाम पुलिस से भागनेे का रिकॉर्ड में भी पीओ का मामला दर्ज है। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Menstrual Hygiene अब मौलिक अधिकार, Supreme Court ने इसे Right to Life से जोड़ा

Australian Open में Fitness Band पर बैन, अब Underwear में ट्रैकर पहनकर खेलेंगे Tennis स्टार्स?

China को Taiwan का एक और झटका! Campus Network पर TikTok समेत 6 Apps किए गए Ban

Tamil Nadu में DMK-Congress गठबंधन में फंसा पेंच? Power-Sharing पर टिकी हैं सबकी निगाहें