Haryana : हिसार में कमरे में आग जलाकर सोने के कारण दम घुटने से दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2024

हरियाणा के हिसार में कमरे में आग जलाकर सोने से दो लोगों की संभवत: दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना बीती रात हिसार छावनी के निकट रेलवे कॉलोनी की है।

पुलिस ने बताया कि ठंड से बचने के लिए रात में दोनों अपने कमरे में आग जलाकर सोये थे और रविवार की सुबह मृत मिले। पुलिस के मुताबिक, कमरा पूरी तरह से बंद होने और आग जलने के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान तवरेज मोहम्मद (31) और शिव धानी (29) के रूप में हुई है, दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और सातरोड रेलवे स्टेशन पर क्रेन चालक के तौर पर काम करते थे। सदर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील