वैक्सीनेशन के लिए हरियाणा जारी करेगा ग्लोबल टेंडर, घर-घर जाकर होगी टेस्टिंग: अनिल विज

By अंकित सिंह | May 13, 2021

देशभर में जा रहे कोरोना के कहर के बीच टीकाकरण अभियान जोरों पर है। हरियाणा में भी कोरोना वायरस के लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं। इन सबके बीच हरियाणा सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए हैं। गांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह एक दुष्प्रचार है। आज की तारीख में हरियाणा में जितने भी कोविड मरीज है उनमें से 62% शहर के हैं और 38% गांव के हैं। हमने गांव के हॉटस्पॉट को चुन लिया है। हमारी टीमें गांव में घर-घर जाकर टेस्ट करेगी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अनिल विज ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जो सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है, वह है सभी को वैक्सीन देना। सभी को वैक्सीन मिल जाएं, इसके लिए हम ग्लोबल टेंडर जारी करने जा रहे हैं। दुनिया में हमें अगर कई से भी वैक्सीन मिल जाती है तो हम हरियाणा के सभी लोगों को वैक्सीन लगा देगें। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला