जब पाकिस्तान ने कहा था, लता जी हमे दे दो, कश्मीर ले लो! क्या सच में लता जी का गला अमेरिका ने खरीदा था?

By निधि अविनाश | Feb 07, 2022

कहा जाता है कि अमेरिकी सरकार ने लता मंगेशकर का गला खरीद लिया है। लता जी के मरने के बाद अमेरिकी साइंटिस्ट उनके गले पर रिसर्च करेंगे और पता लगाएंगे कि लता जी की आवाज कोयल की तरह इतनी मधुर कैसे है? लता जी की इतनी सुरीली आवाज के पीछे का रहस्य क्या है इसको जानने के लिए हर भारतीय की उत्सुकता काफी ज्यादा होती है। लता जी के सुरीली आवाज को लेकर न जाने कितने ही किस्से सुन और सनाए गए होंगे।इन सभी में सबसे मशहूर किस्सा यह था कि अमेरिका ने लता मंगेशकर का गला कई लाखों डॉलर में खरीद लिया है और लता जी के मरने के बाद उनके गले की रिसर्च की जाएगी। रिसर्च में पता लगाया जाएगा कि आखिर उनरके इतने सुरीली आवाज की खासियत क्या है? आपको बता दें कि, इसे भी एक अफवाह के तौर पर बताया जाता है।

 

 

 

इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर को याद कर भावुक हुए संतोष आनंद, साझा किया दिलचस्प किस्सा

गूगल पर भी अगर आप सर्च करेंगे तो आपको बहुत लोग जिज्ञासा के साथ ऐसे सवाल करने वाले मिल जाएंगें और पता लगाएंगे कि इस बात में कितनी सच्चाई है। बता दें कि, क्योरा में इस सवाल को लेकर एक शख्स ने जवाब दिया है जिसमें साफ तौर पर इस बात को लेकर इनकार कर दिया गया है कि लता जी के गले को खरीद लिया गया है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह कहना बहुत मुश्किल हैं। वहीं लता जी से सबंधित एक और किस्सा काफी मशहूर है कि पाकिस्तान ने डिमांड की थी कि  लता मंगेशकर हमें दे दो और पूरा कश्मीर हमसे ले लो। कहा जाता है कि, ऑल इंडिया रेडियो को एक पत्र मिला था जिसमें लता मंगेशकर को लेकर कहा गया था कि, भारत कश्मीर रख ले और लता मंगेशकर पाकिस्तान को दे दे। लता मंगेशकर की आवाज ने केवल भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तानियों की आवाज पर भी जादू कर रखा था। आज जब वह इस दुनिया में हमारे बीच नहीं है तो न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान में भी मातम छाई हुई है। लता जी को चाहने वाले में पाकिस्तान की मशहूर सिंगर नूरजहां का नाम हमेशा आगे रहता है। नूरजहां ने लता जी को लेकर एक बार यह भी कहा था कि, वह एक है,उनके जैसा आज कतक कोई पैदा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि, लता जी ने करीब सभी भाषाओं में गा चुकी है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या