गठबंधन सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी: कुमारस्वामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2018

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज कहा कि राज्य में कांग्रेस जद (एस) गठबंधन सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि वह बहुमत वाली सरकार नहीं चला रहे हैं। प्रदेश में जद (एस) को बहुमत नहीं मिलने का जिक्र करते हुए कहा, ''मुझे इस बात का भी दुख है कि आवाम ने मुझमें भरोसा नहीं जताया है।’’

 

उन्होंने कहा, ''हम लोग पांच साल के लिए स्थायी सरकार देंगे। हम जनता के लिए काम करेंगे। हम यहां अपना व्यक्तिगत हित साधने नहीं आये हैं।’’ कुमारस्वामी ने कहा कि न तो वह और न ही देवेगौड़ा परिवार कभी सत्ता के लिए लालायित रहा है। उन्होंने कहा कि उनलोगों का अधिकतर राजनीतिक जीवन विपक्ष में ही व्यतीत हुआ है। उन्होंने कहा, ''मैं सत्ता के पीछे लालायित नहीं हूं.... न ही मेरा (गौड़ा) परिवार... हमने अपना अधिकतर समय विपक्ष में ही बिताया है।’’ 

 

कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा पर धब्बा है जब गठबंधन की सरकार बनाने के लिए उन्होंने 2006 में भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाया था। लेकिन (कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार का गठन कर) अब उन्होंने यह दाग धो दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानो का ऋण माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है जैसा कि चुनाव के दौरान वादा किया गया था।

 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान