HDFC बैंक का प्रदर्शन आम रुझान से हटकर, मार्च तिमाही में जमा 7.41 प्रतिशत बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2020

मुंबई। एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान निजी क्षेत्र के बैंकों को लेकर बनी आम धारणा के उलट रहा है। जहां एक तरफ निजी क्षेत्र के बैंकों की जमा राशि में गिरावट का रुझान देखा जा रहा है वहीं एचडीएफसी बैंक की मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान सकल जमा राशि में 7.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: पीएम-केयर्स कोष के लिए दान स्वीकारने के लिए एचडीएफसी बैंक को मिली अनुमति

एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान उसकी कुल जमा पूंजी इससे पिछली तिमाही के मुकाबले 7.41 प्रतिशत बढ़कर 11.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो कि एक साल पहले 31 मार्च की जमा राशि के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक है। निजी क्षेत्र के इससे बड़े बैंक ने कहा है कि 31 मार्च 2020 को समाप्ति तिमाही में उसकी कर्ज राशि भी करीब 21 प्रतिशत बढ़कर 9.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: जीवन बीमा पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का और समय

 दिसंबर 2019 अंत के मुकाबले इसमें 6 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गइ्र है। ? बैंक ने शुक्रवार देर शाम शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि उसने अपनी मूल आवासीय रिण देने वाली कंपनी एचडीएफसी से 5,479 करोड़ रुपये के कर्ज खरीदें हैं। पिछले दिनों निजी क्षेत्र के बैंकों को लेकर शंका बढ़ी है। यस बैंक के संकट में फंसने और उसे सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा सहारा दिये जाने के बाद से शुरू हुई यह शंका बाद में निजी क्षेत्र के अन्य बैंकों आरबीएल बैंक और इंडसइंड बैंक तक जा पहुंची।

इन बैंकों ने अपने जमा आधार में कमी आने की बात कही। इनमें से कई बैंकों ने उनके जमा आधार में गिरावट के लिये राज्य सरकारों द्वारा राशि निकाले जाने को बताया। महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों ने आधिकारिक सर्कुलर जारी कर अपने सभी निकायों को निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ जमा पूंजी रखने के प्रति आगाह किया। हालांकि, रिजर्व बैंक ने राज्य सरकारों से ऐसा नहीं करने को कहा। बहरहाल एचडीएफसी बैंक ने निजी क्षेत्र के बैंकों के बारे में आम रुझान के उलट बेहतर जमा एवं कर्ज वृद्धि के संकेत दिये हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी