दो वाहनों में आमने-सामने की टक्कर, पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2023

राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात दो वाहनों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि सरदारशहर थाना क्षेत्र में बीकानेर रोड पर भादासर और बेजासर गांव के बीच कार और बोलेरो जीप में आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में आठ लोग सवार थे। तीन घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि दो घायलों का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मदनलाल (60), नोपाराम (70), मुरलीधर(61), भोमसिंह (26)और कार चालक वसीम अख्तर (32) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में बोलेरो चालक ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला

दुश्मन पर कड़ा आघात करने के लिए नई रणनीति, सेना ने विशेष सैन्य ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने शामिल किए!

Shri Mata Vaishno Devi Sangarsh Samiti ने Muslim Students के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और तेज किया