3 राज्यों को दी गई संभावित कोविड तीसरी लहर से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं: IBM

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2021

नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम इंडिया ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से लड़ने में मदद करने के लिए कर्नाटक, हरियाणा और उत्तराखंड को स्वास्थ सुविधाएं प्रदान की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैसकॉम फाउंडेशन के साथ मिलकर आईबीएम इंडिया ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत ये स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की हैं। आईबीएम इंडिया और साउथ एशिया के सीएसआर प्रमुख मनोज बालचंद्रन ने कहा, जहां अल्पकालिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी सुविधाओं से बहुत राहत मिल रही थी, हमने मध्य से लेकर दीर्घकालिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम करने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: इनकम टैक्स पोर्टल फिर से हुआ बहाल, वित्त मंत्रालय ने इन्फोसिस के CEO को किया था तलब

उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार को बाल चिकित्सा वाले गहन चिकित्सा बिस्तर मुहैया कराए जाएंगे, चूंकि कंपनी का मानना है कि कोविड की तीसरी लहर आने पर बच्चों को संभावित खतरा हो सकता है क्योंकि उन्हें अभी टीका नहीं लगाया गया है। आईबीएम के अनुसार बेंगलुरु के सीवी रमन जरनल अस्पताल को इस तरह के 45 बिस्तर उपलब्ध कराये गए हैं। वहीं नैसकॉम फाउंडेशन ने अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों को स्थापित करने के लिए राष्ट्रोत्थान परिषद के साथ साझेदारी की है।

प्रमुख खबरें

आंध्र प्रदेश में चुनाव बाद हिंसा मामला : मतगणना के बाद भी केंद्रीय बलों की 25 कंपनी तैनात रखने का निर्देश

संविधान बदलने के विपक्ष के आरोप पर बोले Amit Shah, हम पिछले 10 साल से बहुमत में, कभी दुरुपयोग नहीं किया

100 नहीं 125 दिनों का प्लान तैयार है, तीसरे कार्यकाल में किन बातों पर फोकस, पीएम मोदी ने किया खुलासा

Mango Rceipes: समर सीजन में फलों का राजा आम से बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपी, खाकर आ जाएगा मजा