बच्चे भी मांगकर खाएंगे पालक! इस Tasty Recipe से बनाएं पालक-चना, मिलेगा भरपूर Iron

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 27, 2026

जब भी घर में हरी सब्जियां बनाने की बात आती हैं, तो बच्चे अपनी नाक सिकोड़ने लगते हैं। इसके बाद लोगों के लिए यह बड़ी चुनौती बन जाती है कि बच्चों को पौष्टिक सब्जी कैसे खिलाएं। पालक में मौजूद आयरन, कैल्शियम और विटामिन का बेहतरीन स्रोत है। ज्यादातर महिलाएं बच्चों को पालक पराठा, पूड़ी या फिर पकौड़ी बनाती है। अब आप अपने बच्चों के लिए पालक चना की सब्जी बना सकती हैं। इस रेसिपी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें पालक का कसैलापन छिप जाता है। आइए आपको पालक चने से बनने वाली सब्जी की रेसिपी बताने जा रहे हैं।


पालक-चना की सब्जी बनाने की रेसिपी


 - इसके लिए आप सबसे पहले पालक को उबाल लें।


 - अब इसको छानकर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर ऊपर से आधा कटोरी दही मिलाएं और चलाएं।


 - फिर इस तैयार किए हुए पेस्ट को कटोरे में निकाल लें।


 - अब आप गैस ऑन कर कड़ाही चढ़ाए और इसमें 2 चम्मच सरसों का तेल डालें।


 - गर्म होने के बाद इसमें जीरा, हींग, प्याज, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं।


 - अब इसमें लाल मिर्च, गरम मसाला, धनिया, हल्दी और नमक डालकर मिलाएं।


 - इसके साथ ही थोड़ा-सा पानी मिलाकर 3-4 मिनट तक भून लीजिए, जब तक मसाला तेल न छोड़ने लगे।


 - अब आप पालक और दही की प्यूरी डालें और ढककर 5 मिनट तक पकाएं।


 - इसमें अब प्रेशर कुक किए हुए काले चने और कसूरी मेथी मिलाएं और चलाएं। 


 - 2 मिनट कुक करने के बाद गैस बंद करें और सर्व करें। 

प्रमुख खबरें

Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी पर ये Special Upay देगा विजय का वरदान, खुल जाएंगे भाग्य के द्वार

India-EU FTA का असर: अब सस्ती होंगी BMW, मर्सिडीज जैसी Luxury Cars, सपना होगा पूरा

Pregnancy में Bra पहनना कितना Safe? जानें फायदे और नुकसान, दूर करें हर Confusion.

एक्ट्रेस Mamta Kulkarni का Shocking फैसला, छोड़ेंगी Kinnar Akhada का महामंडलेश्वर पद, जानें कारण