प्राथमिक विद्यालयों के विलय के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2025

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य भर में प्राथमिक विद्यालयों के विलय के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई बृहस्पतिवार तक के लिए टाल दी।

न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की पीठ ने कृष्णा कुमारी और 50 अन्य द्वारा दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया। याचिकाकर्ताओं ने 16 जून को जारी बेसिक शिक्षा विभाग के निर्णय को चुनौती दी है जिसमें छात्र नामांकन संख्या के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक या कम्पोजिट विद्यालयों में विलय करने का प्रावधान है।

याचिका में तर्क दिया गया है कि सरकार का यह निर्णय बच्चों के निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करता है। याचिका में दलील दी गयी है कि विलय के परिणामस्वरूप प्राथमिक विद्यालय छोटे बच्चों के लिए दूर हो जाएंगे जिससे उनके शिक्षा से वंचित रह जाने की प्रबल आशंका है।

याचिकाकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों के नजदीक प्राथमिक शिक्षा के लिए विद्यालय उपलब्ध कराना सरकार की कानूनी जिम्मेदारी है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची