दिल्ली के शाही ईदगाह के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात, प्रदर्शन को लेकर फैलाई गई थी अफवाह

By अभिनय आकाश | Sep 26, 2024

दिल्ली के शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर बड़ी खबर सामने आई। रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति स्थानांतरण विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाने की अफवाह सामने आई। इसके बाद दिल्ली का पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। खबर वायरल होने के बाद सदर बाजार थाने के पास शाही ईदगाह के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने शाही ईदगाह प्रबंध समिति पर कड़ी फटकार लगाते हुए शाही ईदगाह पार्क के अंदर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir के रण में आज होगी CM Yogi की एंट्री, हिंदू बहुल क्षेत्र में करेंगे प्रचार

अपनी टिप्पणियों में कोर्ट ने कहा कि इतिहास को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित नहीं किया जाना चाहिए। न्यायालय ने आगे टिप्पणी की कि 'झांसी की महारानी' (रानी लक्ष्मीबाई) सभी धार्मिक सीमाओं को पार करते हुए एक राष्ट्रीय नायक हैं। अदालत ने इसे निंदनीय बताते हुए याचिका खारिज कर दी। अदालत के माध्यम से सांप्रदायिक राजनीति खेली जा रही है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर बवाल! मुस्लिम कमेटी को अदालत ने लगाई फटकार

दिल्ली शाही ईदगाह प्रबंध समिति की याचिका को पहले भी दिल्ली हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने खारिज कर दिया था। समिति ने न्यायालय की दूसरी पीठ के समक्ष याचिका दायर की थी। अदालत ने ईदगाह समिति की याचिका को विभाजनकारी बताया और कहा कि यह सांप्रदायिक राजनीति कर रही है और इस प्रक्रिया में न्यायालय का इस्तेमाल कर रही है। अदालत ने समिति के खिलाफ फैसला देने वाले एकल न्यायाधीश के खिलाफ अपील में इस्तेमाल किए गए शब्दों पर भी आपत्ति जताई और कहा कि यह निंदनीय दलीलें न्यायाधीश के प्रति अनुचित हैं। 

प्रमुख खबरें

रणवीर की धुरंधर की कायल हुईं Iltija Mufti, फिल्म में महिला किरदारों को लेकर दिया खास संदेश

Vishwakhabram: PM Modi की Jordan, Ethiopia, Oman Visit का महत्व क्या है? किस दिशा में जा रही है भारत की विदेश नीति?

Shakambhari Navratri 2025: दिसंबर में कब मनाई जाएगी शाकंभरी नवरात्र? जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Modi Cabinet ने डिजिटल जनगणना और CoalSETU नीति को दी मंजूरी, Copra MSP में की भारी वृद्धि