By रेनू तिवारी | Sep 18, 2025
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर नगर पंचायत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर आधा दर्जन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें रह रहे पांच लोग लापता हो गए। चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, नंदानगर के कुंतरी वार्ड में हुए भूस्खलन में, हांलांकि, दो लोगों को बचा लिया गया।
इसके अनुसार, राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गयी हैं। करीब एक पखवाड़े पहले भी कुंतरी वार्ड में करीब 16 मकान जमीन धंसने और गहरी दरारें आने से खतरे की जद में आ गए थे जिसे देखते हुए वहां रहने वाले 64 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया था। केंद्र ने बताया कि नंदानगर के ही मोख घाटी के धुर्मा गांव में भी मोख नदी की बाढ़ से आधा दर्जन मकान मलबे की चपेट में आने से बर्बाद हो गए हैं।
नंदनगर क्षेत्र के धुरमा गाँव में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। कई वाहन, दुकानें और घर मलबे में दब गए। इस बीच, मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में 20 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। धामी ने एक पोस्ट में कहा दुखद समाचार मिला है कि चमोली जिले के नंदन नगर घाट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आस-पास के घरों को नुकसान पहुँचा है। स्थानीय प्रशासन, @uksdrf, और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। इस संबंध में, मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूँ और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा हूँ। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ,।