Kerala Rain: केरल में मूसलाधार बारिश से व्यापक नुकसान, आईएमडी ने आठ जिलों में जारी किया ‘रेड अलर्ट’

By रेनू तिवारी | May 29, 2025

भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी होने के बाद, एहतियात के तौर पर कोट्टायम, कन्नूर और कासरगोड में सभी शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। इन तीनों जिलों में व्यावसायिक कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, ट्यूशन सेंटर, विशेष कक्षाएं और आंगनवाड़ी सहित शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। जिला कलेक्टरों ने कहा कि पहले से तय परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी। इस बीच, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय ने घोषणा की कि 30 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan कुछ कर पाता उससे पहले ही BrahMos ने सब तबाह कर दिया, शहबाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से भारत से पिटने की बात स्वीकारी

 

केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से व्यापक नुकसान हुआ है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को राज्य के आठ जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण राज्य में कई पेड़ उखड़ गए तथा निचले इलाकों और नदियों के निकटवर्ती इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। वायनाड जैसे राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया है।

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि भारी बारिश के कारण राज्य की विभिन्न नदियों मणिमाला, अचनकोविल, मीनाचिल, कोरापुझा और कबानी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। केएसडीएमए ने तटों के करीब रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आईएनसीओआईएस ने तटीय क्षेत्रों के मछुआरों और अन्य निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि शुक्रवार रात 8.30 बजे तक केरल के तटों पर 1.2 से 3.7 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: बेहतर चुनावी प्रबंधन के लिए निर्वाचन आयोग ने उठाए बड़े कदम, 100 दिनों में 21 पहलों की शुरूआत

 

आईएनसीओआईएस ने शुक्रवार रात तक राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, एर्णाकुलम और त्रिशूर के तटीय क्षेत्रों के लिए ‘रेड अलर्ट’ और मलप्पुरम, कोझीकोड, कासरगोड और कन्नूर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसमें कहा गया है कि समुद्र में उथल-पुथल की आशंका है, इसलिए समुद्र में मछली पकड़ने तथा पर्यटन सहित सभी गतिविधियों से बचना चाहिए। इससे पहले आईएमडी ने पत्तनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बृहस्पतिवार के लिए ‘रेड अलर्ट’ तथा शेष छह जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

इसके अलावा तीन जिलों - इडुक्की, कन्नूर और कासरगोड - के लिए शुक्रवार के लिए भी ‘रेड अलर्ट’ तथा शेष 11 जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। ‘रेड अलर्ट’ का अभिप्राय है कि 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक एवं मूसलाधार बारिश हो सकती है जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ का अर्थ है कि उक्त क्षेत्र में 24 घंटे की अवधि में 11 से 20 सेमी तक वर्षा हो सकती है। ‘येलो अलर्ट’ का अभिप्राय है कि अधिसूचित क्षेत्र में छह से 11 सेमी बारिश हो सकती है।

आईएमडी द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर कन्नूर और कासरगोड जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। आईएमडी ने इससे पहले कहा था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने मजबूत निम्न दबाव के कारण राज्य के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिन तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। राज्य में मानसून ने निर्धारित समय से आठ दिन पहले 24 मई को दस्तक दी थी।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री