मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश, देरी से चल रही हैं लोकल ट्रेनें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2017

मुंबई। मुंबई में पिछले दो दिनों से हो रही हल्की बारिश के बाद आज सुबह शहर में और उससे जुड़े इलाकों में भारी बारिश हुई जिससे मध्य रेलवे के दोनों मार्गों पर उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। बीएमसी के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लगातार बारिश के बावजूद शहर में कोई भी अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि हालांकि भारी बारिश के कारण शहर में दादर इलाके में सायन और हिंदमाता क्षेत्र में कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया है लेकिन इससे यातायात पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।

 

बहरहाल, मध्य रेलवे की हार्बर और मध्य लाइन पर स्थानीय ट्रेन आज सुबह देरी से चल रही है। मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एके सिंह ने कहा, 'मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं 10 मिनट की देरी से चल रही हैं लेकिन स्थानीय ट्रेन नियमित अंतराल पर चल रही हैं। यात्रियों को कोई बड़ी असुविधा नहीं हुई।' पिछले 24 घंटे में मुंबई उपनगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई है। अधिकारियों ने कहा, 'शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर आज सुबह साढ़े आठ बजे तक कोलाबा और सांताक्रूज ऑब्जर्वेटरी में मौसम केंद्रों ने क्रमश: 7 मिमी और 93.2 मिमी बारिश दर्ज की।'

 

नगर निकाय के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि शहर में इस महीने औसत बारिश हुई है जिससे पानी की कमी की समस्या में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि शहर को पानी की आपूर्ति करने वाले सात जलाशयों में पानी की मात्रा पिछले तीन वर्षों के मुकाबले इस बार अपने उच्चतम स्तर पर है। इस बीच कुछ मुंबईवासियों ने सप्ताहांत हुई बारिश का आनंद उठाया और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इज़हार किया।

 

प्रमुख खबरें

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता